उपमुख्यमंत्री के आदेश के बाद विभाग में खलबली, जखनियां पहुंची टीम ने की कई अस्पतालों की जांच, सब कुछ मिला ओके
जखनियां। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक द्वारा गाजीपुर जनपद में चल रहे फर्जी अस्पतालों के खिलाफ जांच व कार्रवाई का आदेश दिए जाने के बाद स्वास्थ्य टीमें पूरे जनपद में दौरा कर रही हैं। इसी क्रम में जखनियां के कई हॉस्पिटलों में डिप्टी सीएमओ एसडी वर्मा के नेतृत्व में सीएचसी अधीक्षक योगेंद्र यादव, नायब तहसीलदार सतेंद्र मौर्य, एसआई बलवंत सिंह व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विनोद यादव ने औचक छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने विजय हॉस्पिटल, चंद्रावती हॉस्पिटल व गंगा रामदास मेमोरियल हॉस्पिटल की जांच की। जिसमें मानक के अनुरूप सब कुछ सही पाया गया। प्रत्येक हॉस्पिटलों में बायो मेडिकल वेस्ट, पॉल्यूशन रजिस्ट्रेशन एवं फॉयर सिस्टम सहित सारी मूलभूत चीजें मौजूद मिलीं। विजय हॉस्पिटल में डॉ पीपी सिंह, चंद्रावती हॉस्पिटल में डॉ बीएन गुप्ता व गंगाराम दास मेमोरियल हॉस्पिटल में डॉ संजय सिंह चौहान मौजूद मिले। अधीक्षक डॉ योगेंद्र यादव से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि चंद्रावती हॉस्पिटल में 2 मरीज, गंगा रामदास मेमोरियल हॉस्पिटल में 3 मरीज मौके पर पाए गए। वहीं विजय हॉस्पिटल में कोई मरीज नहीं मिला। डॉ. योगेन्द्र ने बताया कि शासन के आदेश पर यह जांच चलती रहेगी। कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन और झोलाछाप डॉक्टर अगर पाए जाते हैं तो उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही एफआईआर करके उनके अस्पताल सील और उन्हें जेल भेजा जाएगा।