एमएलसी ने विधायक निधि से बने पार्क व चहारदीवारी का काटा फीता, हॉल निर्माण के लिए की 20 लाख रूपए देने की घोषणा
देवकली। स्थानीय ब्लॉक परिसर में विधायक निधि से बने पार्क व चहारदिवारी कार्य का लोकार्पण एमएलसी विशाल सिंह ने किया। इसके अलावा परिसर में ही अन्तर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक विजेता आकाश यादव का सम्मान समारोह का आयोजित हुआ। एमएलसी ने कहा कि गांव के विकास की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान समेत क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्यों की होती है। कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों को मिले, इसका ध्यान हमें देना है। कहा कि ये पार्क 15 लाख रूपए की लागत से बना हुआ है। इस दौरान उन्होंने बैठक के लिए हॉल निर्माण के बाबत 20 लाख रूपया देने की घोषणा की। जिस पर लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। एमएलसी ने कहा कि लोग अपनी समस्याओं के बाबत मुझे अवगत कराएं, मैं निदान का पूरा प्रयास करूंगा। इसके पश्चात पार्क में पौधरोपण किया गया। इसके पूर्व देवकली के ब्लॉक प्रमुख रहे स्व. रामधारी पहलवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम के पश्चात कुवैत में स्वर्ण पदक जीतने वाले आकाश यादव व उनके पिता और पूर्व एथलीट आनंद यादव का माल्यार्पण व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बतौर विशिष्ठ अतिथि ब्लाक प्रमुख माधुरी यादव, उपेन्द्र यादव, सत्येन्द्र सिंह सत्या, देवेन्द्र यादव, फेकन यादव, राममूरत यादव, राजेश यादव, कृपाशंकर कुशवाहा, सोनू पहलवान, सुदर्शन यादव, बीडीओ धर्मेन्द्र मौर्य, एडीओ पंचायत गंगासागर कुशवाहा, नरेन्द्र मौर्य, पवन वर्मा, दिलीप गुप्ता, श्रीकांत सिंह आदि रहे। अध्यक्षता ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष फेकन यादव व संचालन विजयशंकर सिंह ने किया।