लौहपुरूष की जयंती पर शुरू हुआ तीन दिवसीय कार्यक्रम, पहले दिन स्कूली बच्चों ने निकाली साइकिल यात्रा





बहरियाबाद। क्षेत्र के सुभाष विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर होने वाले त्रिदिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन शनिवार को छात्र-छात्राओं ने साइकिल रैली निकाली और उनके जीवन पर आधारित वाद-विवाद व भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रबन्धक अजय सहाय ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का व्यक्तित्व विराट था। प्रतिभा के धनी सरदार पटेल के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। सरदार पटेल के राष्ट्र के प्रति समर्पण को सदैव याद किया जायेगा। भाषण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। कहा कि कई छोटे-छोटे राज्यों में बंटे भारत के एकीकरण का श्रेय सरदार पटेल को जाता है। प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं में अनुराग विश्वकर्मा, आदर्श श्रीवास्तव, सोना कुमारी, तान्या मिश्रा, आंचल चौहान, सुमन चौहान, अल्पना कन्नौजिया, मोनू, करिश्मा यादव आदि रहे। इस मौके पर रामपलट यादव, रामप्यारे प्रजापति, अमरेन्द्र मिश्र, संतोष यादव, संजय कुमार, जितेन्द्र कुमार आदि रहे। संचालन नेसार अहमद फैज व आभार उप प्रधानाचार्य रामप्रकाश ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< महापर्व छठ की खरीददारी के मद्देनजर पूरे दिन जाम रहा बाजार, घाटों पर सफाई के साथ की गई व्यवस्थाएं
एमएलसी ने विधायक निधि से बने पार्क व चहारदीवारी का काटा फीता, हॉल निर्माण के लिए की 20 लाख रूपए देने की घोषणा >>