घोघवां के लिए अमंगल साबित हुआ मंगलवार, ट्रैक्टर से दबकर इकलौते पुत्र की मौत, एक ही दिन में दो मौत से मचा कोहराम





खानपुर। थानाक्षेत्र के घोघवां के लिए मंगलवार का दिन अमंगल साबित हो गया। एक ही दिन में गांव में दो मौत होने के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। घोघवां में करंट से मासूम की मौत के बाद एक बालक की मिट्टी लदे ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गयी। जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। गांव निवासी तिखरन विश्वकर्मा के यहां उनका नाती 11 वर्षीय लकी विश्वकर्मा शुरू से ही रहकर पढ़ाई करता था। उसकी मां मोनी देवी भी अपने इकलौते बेटे के साथ ही रहती थी और उसके पति महेंद्र मुंबई में रहकर नौकरी करते हैं। इस बीच मंगलवार की शाम को लकी अपने घर के बाहर खेल रहा था। तभी ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन के दौरान ज्यादा से ज्यादा फेरी लगाने के चक्कर में मिट्टी ढोने वाले नौसिखिए चालक ट्रैक्टर को बेतरतीब व खतरनाक ढंग से गांव की सड़कों पर दौड़ाते हैं। लेकिन इन पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होती। बहरहाल, एक ही दिन दो बच्चों की मौत के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< टीवी का तार लगा रही बालिका को लगा करंट, मौत के बाद मचा कोहराम
सैदपुर समेत पूरे जिले के लिए खुशखबरी, भाजपा नेता के प्रयास के बाद अगले सप्ताह से शुरू होगा अग्निशमन केंद्र का निर्माण >>