सैदपुर समेत पूरे जिले के लिए खुशखबरी, भाजपा नेता के प्रयास के बाद अगले सप्ताह से शुरू होगा अग्निशमन केंद्र का निर्माण
सैदपुर। क्षेत्र के सेहमलपुर में बीते कई साल से बन रहे अधूरे अग्निशमन केंद्र के दिन अब बहुर जाएंगे। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र राय की पहल पर अग्निशमन केंद्र के लिए बजट निर्गत हो गया है। अग्निशमन केंद्र के बाबत बृजेन्द्र राय पुलिस अधीक्षक रोहन पी. बोत्रे से मिले और केंद्र के जल्द से जल्द बनाए जाने की मांग की। जिस पर एसपी ने सकारात्मक सूचना देते हुए कहा कि इसके लिए बजट निर्गत हो गया है। संभवतः अगले सप्ताह से काम शुरू हो जाएगा। इस सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। बता दें कि सेहमलपुर में कई साल पूर्व केंद्र बनाए जाने का कार्य शुरू हुआ था लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते वो ठंडे बस्ते में चला गया। कहा कि उसके निर्माण को पुनः शुरू करने के लिए हम काफी समय से जुटे हुए थे और कई बार पत्राचार करने के साथ ही अधिकारियों व मंत्रियों से मुलाकात कर मांग की गई और आखिरकार मेहनत रंग लाई और अब केंद्र का निर्माण पुनः शुरू किया जाएगा। बता दें कि सैदपुर में केंद्र न होने के चलते अगलगी की कई घटनाओं में गंभीर रूप ले लिया, जिसमें एक व्यापारी की जिंदा जलने से मौत तक हो चुकी है। इस बात की सूचना के बाद व्यापारियों में भी हर्ष का माहौल है।