निपुण भारत मिशन के अंतिम चरण के प्रशिक्षण का हुआ आयोजन, प्रधानाध्यापक ने किया शुभारंभ





भीमापार। सादात बीआरसी पर चल रहे निपुण भारत मिशन के तहत छठें व अंतिम चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापक मनोज सिंह व मुंशीराम ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों व शिक्षामित्रों को प्रशिक्षण दिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार पान्डेय के निर्देशन में प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया। एआरपी रमाशंकर सिंह ने कहा कि सादात काफी पिछड़ा हुआ ब्लॉक है, ऐसे में आवश्यकता है कि शिक्षक व शिक्षामित्र पूरे मनोयोग के साथ शिक्षण कार्य करें, ताकि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चे भी कान्वेन्ट स्कूल के बच्चों की तरह दक्ष हो सकें। कहा कि गाजीपुर जनपद सरकार की उन जनपदों में शामिल है जो बेहद महत्वपूर्ण है। एआरपी सुरेन्द्र यादव ने बताया कि शिक्षकों को निर्धारित कार्यक्रम के तहत कालांश के हिसाब से प्रतिदिन बच्चों को पढ़ाना है। जिसके लिए सभी को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस मौके पर वकील अहमद, राजेश कुमार यादव, सुरेन्द्र यादव, अभिषेक यादव, रेनू विश्वकर्मा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एंबुलेंस में शुरू हुई प्रसव पीड़ा, ईएमटी व पायलट ने कराया सुरक्षित प्रसव
ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों संग कोतवाली में हुई बैठक, कोतवाल ने किया जागरूक >>