प्रधानाध्यापक ने स्कूल के अंदर तार-तार कर दी शिक्षक की गरिमा, आधा दर्जन छात्राओं के परिजन पहुंचे स्कूल, अधिकारी ने बीएसए को भेजी निलंबन की आख्या





सैदपुर। एक बार फिर कलयुगी शिक्षक ने गुरू की गरिमा को तार-तार किया है। मामला सैदपुर के रावल स्थित कंपोजिट स्कूल का है। वहां के प्रधानाध्यापक ने ही शराब के नशे में छात्राओं संग अभद्र व्यवहार किया, जिसके बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया और स्कूल व प्रधानाध्यापक का घेराव किया। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी को प्रधानाध्यापक के खिलाफ लिखित तहरीर भी दी। जिसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने भी आरोप की गंभीरता को समझते हुए प्रधानाध्यापक को निलंबित करने की बीएसए को आख्या भेजी। स्कूल में कुल 383 बच्चे पंजीकृत हैं। वहां पर आरोपी प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार तैनात है। इस दौरान स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के करीब आधा दर्जन अभिभावक स्कूल पर पहुंचे और वहां होहल्ला करने लगे। उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापक रोजाना शराब पीकर स्कूल आता है और यहां छात्राओं को गलत ढंग से छूने के साथ ही उनके साथ अभद्र व्यवहार करता है। ये भी कहा कि एक छात्रा टीका लगाकर आई थी तो उसका अपने हाथ से टीका मिटाने लगा। इसके अलावा छात्राओं से उनके सिलेबस से हटकर अश्लीलता से वयस्कों वाले प्रश्न पूछता है। कहा कि इसकी शिकायत छात्राओं ने वहां मौजूद महिला शिक्षकों से की लेकिन उन्होंने भी कुछ नहीं किया। जिसके बाद उन्होंने हमसे बताया। अभिभावक स्कूल में पहुंचने के दौरान काफी गुस्से में थे, हालांकि उन्होंने संयम रखते हुए प्रधानाध्यापक के साथ कुछ भी गलत नहीं किया। बहरहाल, एक शिक्षक द्वारा इस तरह की हरकत करने के बाद पूरे क्षेत्र के अभिभावकों में आक्रोश का माहौल है। उन्होंने भी आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 2024 तक भदहां कलां बनेगा योगग्राम, दुनिया के हर घर में पहुंचेगी योग की ऊर्जा - आचार्य डॉ देवप्रिया
तृतीय डिस्ट्रिक्ट ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिले भर से जुटे एथलीट, विजेताओं को मिला मेडल व प्रमाणपत्र >>