तृतीय डिस्ट्रिक्ट ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिले भर से जुटे एथलीट, विजेताओं को मिला मेडल व प्रमाणपत्र





सैदपुर। नगर स्थित टाउन नेशनल मैदान में शनिवार को तृतीय डिस्ट्रिक्ट ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। ग़ाज़ीपुर एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में अंडर 14, अंडर 16 अंडर 18 व अंडर 20 वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। बताया कि चैंपियनशिप के आखिरी दिन सभी आयु वर्गों में जैवेलिन थ्रो, गोला फेंक, डिसकस थ्रो, हैमर थ्रो आदि प्रतियोगिताएं हुईं। बताया कि प्रतियोगिता में जिले के सभी 6 तहसीलों से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें महिला व पुरुष दोनों वर्ग के खिलाड़ी रहे। बताया कि प्रतियोगिता में पहले व दूसरे दिन लंबी कूद, 100, 200, 400, 600 मीटर दौड़, शार्ट पुट (गोला फेंक), भाला फेंक आदि खेलों का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के समापन पर सभी खेलों के सभी आयु वर्गों के प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले एथलीटों को प्रमाणपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने सभी को सम्मानित किया। बताया कि एथलेटिक्स फेडरेशन के मानक को पूरा करने वाले खिलाड़ियों को महाराष्ट्र में होने वाली प्रतियोगिता में मौका मिलेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रधानाध्यापक ने स्कूल के अंदर तार-तार कर दी शिक्षक की गरिमा, आधा दर्जन छात्राओं के परिजन पहुंचे स्कूल, अधिकारी ने बीएसए को भेजी निलंबन की आख्या
बारावफात को लेकर थाने में हुई शांति समिति की बैठक, एसडीएम ने दिया निर्देश >>