2024 तक भदहां कलां बनेगा योगग्राम, दुनिया के हर घर में पहुंचेगी योग की ऊर्जा - आचार्य डॉ देवप्रिया


कैथी। कोरोना महामारी में योग के प्रति लोगों का रूझान बढ़ा है। योग से ही सभी रोगों का निदान संभव है। उक्त बातें शनिवार की शाम भदहां कलां स्थित कृष्ण सुदामा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची पतंजलि विवि हरिद्वार के दर्शनशास्त्र की विभागाध्यक्ष आचार्या साध्वी डॉ देवप्रिया ने कहीं। कहा कि योग से ही सभी रोगों का निदान संभव है। योग को धर्म, संप्रदाय राजनीति से जोड़कर देखना गलत है। कहा कि ये हमारी विरासत है, इसे प्राचीन काल से ही ऋषि मुनियों ने अपने तप से ऊर्जित किया है। इसी विरासत को देश के प्रधानमंत्री व योग गुरु बाबा रामदेव समेत तमाम लोग पूरी दुनिया में फैलाने में जुटे हैं और काफी हद तक कामयाब भी हुए हैं। कहा कि स्वाभिमान यात्रा का उद्देश्य है कि योग को पूरे देश ही नहीं बल्कि दुनिया के हर घर तक पहुंचाना है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग के महत्व को समझा और उन्होंने इसके लिए हर संभव प्रयास भी किए हैं। अब गांव स्तर पर योग के बारे में चर्चा हो रही है। इसे आगे बढ़ाने के लिए पतंजलि योगपीठ व पतंजलि विश्वविद्यालय लगातार वर्षों से काम कर रहा है। कहा कि प्रधानमंत्री के काशी के भदहां कलां स्थित कृष्ण सुदामा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन में 2024 तक योग वेलनस सेंटर खोला जायेगा। जहां योग की शिक्षा के साथ ही योग के प्रचार प्रसार के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी। कहा कि काशी में बनने वाले इस सेंटर में पूर्वांचल के महिला व पुरुष लाभान्वित होंगे। इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष व कृष्ण सुदामा ग्रुप के चेयरमैन डॉ. विजय यादव और उनकी पत्नी डॉ. वंदना यादव ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रो. केदार नाथ सिंह, अजय यादव, रामवध यादव, सर्वेश यादव, बीडी यादव, संतोष पाण्डेय, अनुज, पिंटू आदि रहे।
