कुश्ती दंगल का हुआ आयोजन, नए पहलवानों ने दिखाया दम, पुराने पहलवानों ने विपक्षी को दी पटखनी





भीमापार। क्षेत्र के अमुआरा गांव में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। इसका शुभारंभ पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने फीता काटकर किया। इस कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में जहां नवोदित पहलवानों की धूम रही, वहीं बड़े जोड़ के पहलवानों ने अपनी कुश्ती कला का उपस्थित हजारों दर्शकों के बीच जोरदार प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी। बडे़ जोड़ में पहलवानों में भीमापार के संजय पहलवान व पचिस्ता के मंजीत का मुकाबला बराबरी का रहा। भीम पहलवान करमपुर और धर्मेन्द्र अजगरा भी बराबरी पर रहे। विजय पहलवान करमपुर, राजबहादुर सतमेसरा, उदयबीर करमपुर, निजाम पहलवान केराकत, सुनील नरायनपुर, रंजीत बलदेव नगर, अमित करमपुर, सुजीत जौनपुर, शैलेष पहलवान चन्दौली, गोविंद अजगरा, विशाल पहलवान भुजाड़ी आदि पहलवान दंगल में विशेष आकर्षण के केंद्र रहे। दर्जनों पहलवानों को दंगल समिति ने स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्ऱम् देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि ओपी भारती, चेयरमैन प्रतिनिधि शशि सोनकर, राजू पान्डेय, नगीना, अवधेश, रामचन्दर यादव आदि रहे। रेफरी की भूमिका अदालत पहलवान ने निभाई व आभार आयोजक रमेश यादव ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ऐसा मनबढ़ सरकारी कर्मचारी, भाई की जमीन समेत सरकारी नाली पर किया अवैध कब्जा
2024 तक भदहां कलां बनेगा योगग्राम, दुनिया के हर घर में पहुंचेगी योग की ऊर्जा - आचार्य डॉ देवप्रिया >>