सैदपुर कस्बे में फैला बंदरों का आतंक, सभासद ने डीएम व वन विभाग को पत्र भेजकर लगाई गुहार


सैदपुर। नगर पंचायत के वार्ड 13 के सभासद सुनील यादव ने जिलाधिकारी समेत वन विभाग को पत्र भेजकर सैदपुर कस्बे में बंदरों के आतंक पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। सभासद ने बताया कि नगर के सभी वार्डों में बंदरों का भीषण आतंक फैला हुआ है। बताया कि बंदरों के आतंक से लोग इस कदर डरे हुए हैं कि संपन्न लोगों ने तो अपने घरों को लोहे की जालियों से बंद करा दिया है। इसके बावजूद वो घरों में सुरक्षित नहीं हैं। छतों पर कपड़े फैलाना आदि दूभर हो गया है। बताया कि नगर के करीब एक दर्जन लोगों को रोजाना बंदर अपना शिकार बना रहे हैं। यहां तक कि नगर के सभी सरकारी प्रतिष्ठानों पर देखरेख के अभाव में इन्हीं बंदरों का कब्जा हो गया है। कोचिंग जाने वाले बच्चों को भी बंदर अपना निशाना बना रहे। बताया कि एक साल में ये बंदर करीब एक करोड़ की संपत्तियों को नष्ट करते हैं। ऐसे में उन्होंने बंदरों से लोगों को मुक्ति दिलाने की मांग की।