20 दिनों के अंदर बदल गए सैदपुर कोतवाल, नए ने लिया चार्ज





सैदपुर। स्थानीय कोतवाली प्रभारी विमलेश मौर्य का महज 20 दिनों के अंदर स्थानांतरण हो गया। उन्हें गैर जनपद वाराणसी के लिए स्थांतरित कर दिया गया है। वहीं अब उनकी जगह जमानियां कोतवाली के अतिरिक्त निरीक्षक रहे शिव प्रताप वर्मा को सैदपुर कोतवाली की कमान दी गई है। बीती देररात में विमलेश मौर्य का स्थानांतरण हुआ और अगली ही दोपहर में शिव प्रताप वर्मा ने कोतवाली का कार्यभार भी ग्रहण कर लिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर कस्बे में फैला बंदरों का आतंक, सभासद ने डीएम व वन विभाग को पत्र भेजकर लगाई गुहार
ऐसा मनबढ़ सरकारी कर्मचारी, भाई की जमीन समेत सरकारी नाली पर किया अवैध कब्जा >>