मऊ के स्कूल में किसी ने छात्रा को खिलाया नशीला पदार्थ, गाजीपुर के रौजा में बरामद हुई किशोरी


गाजीपुर। नगर के रौजा से सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसमें पुलिस सक्रियता दिखाते हुए एक किशोरी की प्राणरक्षक बन गई। मामला ये है कि मऊ जनपद निवासिनी एक किशोरी शुक्रवार को नशे की हालत में लड़खड़ाती हुई रौजा क्षेत्र में मिली। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने गड़बड़ी भांपी और किशोरी को लेकर कोतवाली आए। यहां वो कुछ बता नहीं पा रही थी। किसी तरह पुलिस को जानकारी हुई तो उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन कोतवाली आए तो उन्होंने बताया कि वो मऊ में ही अपने स्कूल गई थी। वहीं किशोरी भी देररात में जब कुछ होश में आई तो उसने बताया कि वो स्कूल गई थी, वहीं पर किसी ने उसके कुछ खिला दिया। इसके बाद वो गाजीपुर तक कैसे और किन हालत में पहुंची, उसे कुछ नहीं पता। बहरहाल, पुलिस ने किशोरी का बयान दर्ज करते हुए उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। परिजन कोतवाल तेजबहादुर सिंह का आभार जताते नहीं थक रहे थे।