4 माह पूर्व तूफान में टूटे पोल, आकाशीय बिजली से जला था ट्रांसफॉर्मर, 4 माह से स्कूल समेत पूरी बस्ती है अंधेरे में





दुल्लहपुर। एक तरफ योगी सरकार व ऊर्जा सचिव लगातार प्रदेश में व्यवस्था को दुरूस्त करने में जुटे हुए हैं तो दूसरी तरफ उनके कारिंदे ही आमजन के साथ ही सरकार के भी मंशा की बत्ती गुल करने में जुटे हुए हैं। मामला धामूपुर के ददरा स्थित प्राथामिक विद्यालय का है। जहां की बत्ती गुल हुए 4 माह से अधिक समय बीते चुके हैं। 4 माह पूर्व आए तूफान के दौरान वहां लगे 15 केवीए के ट्रांसफॉर्मर पर आकाशीय बिजली गिर गई थी। साथ ही तूफान के चलते एक पोल भी टूटकर धराशायी हो गया था। उस घटना के बाद से ही पूरे राजभर बस्ती व स्कूल में अंधेरा छाया हुआ है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस बाबत 1 जून के ही विभाग को लिखित शिकायत पत्र दिया गया था, इसके बावजूद अब तक कुछ नहीं हो सका। समाजसेवी अनिकेत चौहान ने बताया कि स्थानीय जेई से कई बार कहा गया तो उन्होंने कहा कि ये हमसे नहीं हो पाएगा। समाजसेवी ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर लगवाने के लिए प्रयास किया जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< माता-पिता के जज्बे और संघर्ष से कैंसर चैंपियन बन गयी 30 माह की मासूम दिव्या, चिकित्सक ने दिखाई थी राह
ठंडे बस्ते में गया महिला की जिला अस्पताल में मौत का मामला, हो रही चर्चा >>