ठंडे बस्ते में गया महिला की जिला अस्पताल में मौत का मामला, हो रही चर्चा





गाजीपुर। जिला अस्पताल में दो दिनों पूर्व इंजेक्शन लगाने के बाद महिला की मौत के मामले में अब तक कुछ नहीं हो सका। जिसके चलते लगातार मामला चर्चा में बना हुआ है। करंडा के लीलापुर निवासिनी सावित्री देवी 45 पत्नी दशरथ अस्पताल में भर्ती थीं। परिजनों का आरोप है कि दो दिनों पूर्व जिला अस्पताल में चिकित्सक ने महिला को गलत इंजेक्शन लगा दिया। जिसके आधे घंटे में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने चिकित्सक पर आरोप लगाते हुए बवाल काटा था और कार्रवाई की मांग की थी। इस घटना के बाद मौके पर राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल आनंद मिश्रा मौके पर पहुंचे थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 4 माह पूर्व तूफान में टूटे पोल, आकाशीय बिजली से जला था ट्रांसफॉर्मर, 4 माह से स्कूल समेत पूरी बस्ती है अंधेरे में
बिरहा दंगल मुकाबले में आपस में भिड़े बिग चैनल की स्टार गायिका अंशिका व बिरहा सम्राट विजय लाल >>