खानपुर : मुक्ति कुटीर में बनेगा स्वामी स्वरूपानंद के साथ उनकी मां त्रिपुर सुंदरी का भव्य मंदिर





ख़ानपुर। क्षेत्र के फरिदहां स्थित मुक्ति कुटीर परिसर में ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद महाराज के साथ उनकी मां त्रिपुर सुंदरी का भव्य मंदिर बनाया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय मानस कथा वाचक साध्वी लक्ष्मीमणि शास्त्री ने कहा कि देश विदेश में भ्रमणशील रहे स्वरुपानंद महाराज का इस क्षेत्र से विशेष लगाव रहा है। स्वरुपानंद महाराज बालपन के अध्ययन काल में इस मुक्ति कुटीर परिसर में उनके बिताए समय और शिक्षा को स्वामीजी जीवनभर याद करते रहे। इस क्षेत्र में सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार करना और हिन्दू धर्म से भटके लोगों को आध्यात्म की ओर लेकर आना है। डॉ एसके उपाध्याय ने बताया कि इस परिसर में शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद के मंदिर में उनकी मूर्ति के साथ उनके कृतियों की पुस्तकालय भी होगा। इस दिव्य मंदिर में आध्यात्मिक धार्मिक किताबों के अलावा सनातन धर्म प्रचार प्रसार के लेख चलचित्र और पूजा पाठ सत्संग की व्यवस्था भी रहेगी। बालकृष्ण पाठक ने कहा कि स्वामी स्वरुपानंद के साथ उनकी आराध्य माता त्रिपुर सुंदरी का भी मंदिर बनाया जाएगा। मंदिर के साथ ही उत्तर प्रदेश में मां त्रिपुर सुंदरी का पहला मंदिर निर्माण इस मुक्तिकुटी धाम में स्थापित होगा। साध्वी नीलमणि शास्त्री, अरुण प्रकाश सिंह, अतुल पाठक, शिवपूजन चौरसिया, योगेंद्र सिंह, अजीत पाठक, इंदुमती देवी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 7 व 8 अक्टूबर को सैदपुर में होगी डिस्ट्रिक्ट ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप
टीवी का तार ठीक करने के दौरान युवक की करंट लगने से मौत, मचा कोहराम >>