नंदगंज : शारदीय नवरात्रि शुरू होते ही पंडालों में विराजीं जगतजननी





नंदगंज। शारदीय नवरात्रि में क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों व मंदिरों में मां दुर्गा की प्रतिमा विधि विधान के साथ मंत्रोच्चारण के बीच स्थापित किया गया। प्रतिमा स्थापना के साथ ही सुबह शाम मां की आरती व जयकारा से क्षेत्र देवीमय बना रहा। नंदगंज बाजार में पांच स्थानों क्रमशः पश्चिमी रेलवे क्रासिंग, थाना के पास, चोचकपुर मोड़, शादियाबाद मोड़ व रामपुर बंतरा के साथ ही बरहपुर, नैसारा, दवोपुर, सिरगिथा, श्रीगंज एवं कुसुम्हीं कलां आदि गांवों में भी मां की आराधना शुरु हो गई है। आयोजन समिति के लोग पंडाल में मां दुर्गा व अन्य देवी-देवताओं की मूर्ति स्थापना के बाद भी आस-पास की जगहों को सजाने-संवारने में लगे हुए हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा दुर्गापूजा व बरहपुर की 152 वर्ष पुरानी रामलीला शुरू हो जाने पर रात में सुरक्षा-व्यवस्था के लिए चक्रमण की रुप-रेखा तैयार कर ली गई है। थानाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार लगभग सभी पूजा पंडालों के यहां आरती के समय पुलिस व होमगार्डों की तैनाती के साथ ही पुलिस चक्रमण करती रहेगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तहसीलदार के हाथों बच्चों ने पाया स्मार्टफोन, बोले - ‘थैंक्यू योगी जी’
केंद्र सरकार की योजनाओं के 1800 लाभार्थियों ने पीएम मोदी को भेजा पत्र, बधाई के साथ दी शुभकामनाएं >>