प्रधानाध्यापक के निधन के बाद शिक्षकों की अनूठी शुरूआत, आपसी सहयोग से विधवा को दी 61 हजार की मदद





सादात। शिक्षा क्षेत्र सादात के शिक्षकों ने अनूठी पहल करते हुए प्राथमिक विद्यालय वृन्दावन के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार के निधन के बाद उनकी विधवा पत्नी बिन्दु देवी को आर्थिक मदद देने का काम किया है, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों द्वारा इस नेक कार्य की प्रशंसा की जा रही है। गौरतलब हो कि प्रावि वृन्दावन के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार का 26 अगस्त को निधन हो गया था। उनके परिजनों के सहयोग के लिये न्याय पंचायत हुरमुजपुर और आसपास के शिक्षकों की मदद से 61 हजार रूपए जुटाए गए। इस धनराशि को सोमवार को उनकी पत्नी बिंदु देवी के खाते में जमा कराया गया। इस नेक कार्य में उच्च प्राथमिक विद्यालय बिजहरी के हेडमास्टर संतोष कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय मजुई की प्रधानाध्यापिका वंदना सोनकर, सहायक अध्यापक संजय प्रताप बरनवाल, सुरेंद्र प्रसाद, राजेश राम, अखिलेश यादव, अवधेश राम, अवनी कुमार, सत्यप्रकाश भाकर, साहब राम आदि का सराहनीय योगदान रहा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< किसान सभा के जिला कार्यकारिणी की हुई बैठक, सरकार से की गई ये मांगें
दुबई में ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित डॉ. विजय यादव के सम्मान में बिरहा संघ ने किया आयोजन, जुटेंगे शिक्षाविद >>