दुबई में ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित डॉ. विजय यादव के सम्मान में बिरहा संघ ने किया आयोजन, जुटेंगे शिक्षाविद
गाजीपुर। शिक्षा जगत में अपने उत्कृष्ट योगदान के चलते आधुनिक मालवीय कहे जा रहे शिक्षाविद् डॉ. विजय यादव को दुबई में हुए ग्लोबल एवार्ड से सम्मानित किये जाने की खुशी स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है। स्वागत समारोह का आयोजन अखिल भारतीय बिरहा संघ के तत्वावधान में आगामी 15 सितंबर को गाजीपुर नगर के बंशीबाजार स्थित रायल पैलेस में किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन बिरहा के राष्ट्रीय गायक डॉ. नरसिंह यादव द्वारा किया जा रहा है। जिसमें जनपद सहित गैर जनपद से आने वाले कलाकार भी कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में बलिया से सुरेंद्र यादव, प्रयागराज की प्रीति पाल, गहनी के प्रमोद लाल यादव, मुगलसराय की पूजा रानी, छपरा के सुरेंद्र यादव व जखनियां की अंशिका कुशवाहा आएंगी। कार्यक्रम आयोजन सुबह 11 बजे होगा। बता दें कि डॉ. विजय यादव जनपद के अंदर बीते कुछ वर्षों में एक शिक्षाविद् व शिक्षा जगत के आधुनिक मालवीय के रूप में उभरे हैं। उनका कृष्ण सुदामा ग्रुप जनपद के अंदर हुनरमंद शिक्षा की अलख अलग-अलग क्षेत्रों में जगा रहा है। गाजीपुर के अलावा बनारस की सीमा में कैथी स्थित उनका शैक्षणिक संस्थान भी लगातार शिक्षा की रोशनी बिखेर रहा है। कृष्ण सुदामा ग्रुप के चेयरमैन डा. विजय यादव का कहना है कि उनके जीवन का यही मिशन है कि जनपद के अंदर युवाओं को ऐसी शिक्षा मुहैया कराई जाए, जिनके अंदर स्किल हो। ताकि उनको रोजगार पाने में दिक्क्तों का सामना न करना पड़े। इसीलिए मेडिकल क्षेत्र के पठन-पाठन के विस्तार पर विशेष जोर दिया जा रहा है। क्योंकि यह क्षेत्र हमेशा प्रसांगिक बना रहेगा। स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरत इंसान को कल भी थी, आज भी है और आगे भी रहेगी। यह अपार संभावनाओं वाला क्षेत्र है। इस क्षेत्र में अवसर कभी समाप्त नहीं होगे। शिक्षा के क्षेत्र में डा. विजय यादव के इन्हीं भागीरथ प्रयासों को देखते हुए उन्हें दुबई में सम्मानित किया गया था। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कई विश्वविद्यालयों के पूर्व कुलपति रहने के बाद वर्तमान में पतंजलि विवि हरिद्वार के प्रमुख सलाहकर प्रो. केदारनाथ यादव रहेंगे। वहीं मुख्य वक्ता के रूप में चौधरी मोहित यादव व विशिष्ट अतिथि एसपी पांडेय रहेंगे। अध्यक्षता रामनगीना यादव करेंगे।