किसान सभा के जिला कार्यकारिणी की हुई बैठक, सरकार से की गई ये मांगें
जखनियां। किसान सभा के जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन कस्बे में किया गया। जिला मंत्री योगेंद्र यादव ने कहा कि किसानों की हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है। गंगा में आई बाढ़ के चलते गंगा किनारे की सभी फसलें बर्बाद हो गई हैं। इस वर्ष जनपद में सबसे कम बरसात होने के चलते धान की फसल पूरी तरह से प्रभावित हो गई। जिससे उत्पादन में भारी कमी होने का अंदेशा है। कहा कि नलकूप व नहरों के पानी को अंतिम टेल तक पहुंचाकर किसानों को लाभ दिलवाया जाए। साथ ही धान क्रय केंद्र खोलने व रबी की बुआई के लिए सभी सहकारी समितियों पर रासायनिक खाद, उन्नतशील बीज व कीटनाशक दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए जाने की मांग की। कहा कि आवारा पशुओं, नीलगाय, बनसुअरा, बंदर आदि को रोकने के साथ ही सरकार ने चुनाव के समय किसान हित में जो भी वादे किए थे, उन्हें पूरी करे। इस दौरान भदोही में पार्टी के 26वें सम्मेलन को सफल बनाने के लिए भी रणनीति तैयार की गई। इस मौके पर विजय बहादुर सिंह, मारकंडे प्रसाद, बजरंगी राजभर आदि रहे। अध्यक्षता नसीरुद्दीन ने की।