23वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए कारगिल के अमर शहीद संजय, कई शहीदों के परिजनों ने दी श्रद्धांजलि





देवकली। क्षेत्र के धनईपुर गांव में कारगिल के अमर शहीद संजय यादव की 23वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद संजय यादव की पत्नी राधिका यादव, पुत्र गौरव यादव, भाई अजय यादव, सौरभ यादव, बाबा दुखरन यादव, अमर शहीद रामविलास यादव की पत्नी पुष्पा यादव, अमर शहीद शेषनाथ यादव की पत्नी सरोज यादव आदि ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। इसके बाद विधायक अंकित भारती ने कहा कि गाजीपुर की धरती अमर शहीदों की जन्म भूमि है। यहां के नौजवानो ने कारगिल में अपने प्राणों की आहूति दे दी लेकिन भारत माता की गरिमा पर आंच नहीं आने दिया। बता दें कि शहीद संजय कुमाउं बटालियन के 13वीं रेजीमेंट में कार्यरत थे और कारगिल युद्ध में 1 सितम्बर वर्ष 1999 को शहीद हो गए थे। इस मौके पर ओपी भारती, संत घनश्यामाचार्य उर्फ बालक स्वामी, कुमाउं मंडल 13वीं बटालियन के श्रीराम यादव, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उपेन्द्रलाल यादव, खण्ड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार मौर्य, एडीओ पंचायत गंगासागर कुशवाहा, सुरेन्द्र यादव, रंगलाल यादव, संजय यादव, दयाशंकर पाण्डेय, जिपं सदस्य कमलेश यादव, अशोक यादव, देवेन्द्र यादव आदि रहे। कार्यक्रम में वाराणसी के डॉ मुन्ना यादव व मौधा की चंचल यादव ने लोकगीत प्रस्तुत किया। अध्यक्षता प्रधान सुर्दशन यादव व संचालन भोला यादव ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने 200 बाढ़ पीड़ितों में बांटी राहत सामग्री, खाद्यान्न पाकर चहके पीड़ित
सांसद अफजाल अंसारी ने किया सैदपुर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा, पीड़ितों का सुना दर्द >>