मंदिरों व सार्वजनिक स्थलों पर धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, रात के 12 बजते ही बजने लगे घंट घड़ियाल
जखनियां। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान हर गली-मोहल्लों, मंदिरों, सार्वजनिक स्थानों सहित हर घर में मनाया गया। इसी क्रम में भुड़कुड़ा कोतवाली, तहसील परिसर, अलीपुर मंदरा, मुड़ियारी चट्टी स्थित हनुमान मंदिर, सिद्धपीठ हथियाराम मठ, खेताबपुर, कनुवान, रामपुर बलभद्र आदि गांवों में पूजा पंडाल बनाकर श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। बहुत सी व्रती महिलाएं जो मंदिरों तक नहीं पहुंच सकीं, उन्होंने अपने घरों में राधा कृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की। इस साल भी जन्माष्टमी पर देवराज इंद्र मेहरबान रहे। मंदिरों को रंग-बिरंगे झालरों से सजाया गया था।