सामाजिक संस्था ने कराया आयोजन, क्षेत्र की 9 प्रतिभाओं को मिला पूर्वांचल रत्न सम्मान
गाजीपुर। आजादी के अमृत महोत्सव पर फेमस पूर्वांचल विकास संस्था द्वारा शहर के निजी विवाह गृह में उत्कृष्ट नागरिक व छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जखनियां के उपजिलाधिकारी रह चुके वीर बहादुर सिंह यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात मिशन प्रेरणा एसआरजी प्रीति सिंह ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छोटे बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को निखारना व इससे लोगों को अवगत कराना है। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम पर्यवेक्षक एवं डायट प्रवक्ता हरिओम प्रताप यादव ने कहा कि छात्रों के स्कूली अध्ययन के समानांतर सांस्कृतिक कार्यक्रम उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। इससे विद्यार्थियों की प्रतिभा भी निखरती है। हर छात्र को पढ़ाई के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी रुचि लेनी चाहिये। इसके बाद मुख्य अतिथि ने संस्था द्वारा नामित विभिन्न क्षेत्रों की 9 प्रतिभाओं को पूर्वांचल रत्न से सम्मानित किया। जिनमें एसआरजी प्रीति सिंह, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अंबिका प्रसाद दुबे, राजकीय आईटीआई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संदीप कुमार यादव, डॉ. संतोष कुशवाहा, राजेश सिंह, गुड्डू प्रधान, डॉ कृतिका जायसवाल, डॉ गोपाल यादव, डॉ स्वतंत्र सिंह व डॉ नारायण पांडेय को स्मृति चिन्ह के साथ पूर्वांचल रत्न सम्मान एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कहा कि आप सभी समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। इसके बाद संस्था द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट छात्रों को स्मृति चिन्ह मेडल व पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष सारिका सिंह, सचिव अभिषेक सिंह, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर अरविंद यादव आदि रहे।