आठवीं पर निकला जुलूस, कर्बला के जंग के हथियारों का हुआ प्रदर्शन





सैदपुर। मातम के माह मुहर्रम के दौरान रविवार को आठवीं का जुलूस सैदपुर कस्बे में निकाला गया। इस दौरान आठवीं को कर्बला के मैदान में जंग के दौरान प्रयोग किए गए हथियारों का जुलूस निकाला गया। जिसमें विभिन्न तरह के हथियारों का प्रदर्शन किया गया था। इसके अलावा जुलूस में दुलदुल के घोड़े का भी प्रतीक निकाला गया। मुस्लिम व हिंदू धर्म के लोगों में उसे छूकर मन्नत मांगने की होड़ लगी रही। इस दौरान सुरक्षा के लिए चौकी इंचार्ज पवन यादव मय फोर्स साथ-साथ चल रहे थे। जुलूस में सैकड़ों की भीड़ थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< औषधीय राज्यमंत्री ने अपने गांव में लोगों में बांटा तिरंगा, औषधीय पौधा रोपकर लोगों से की अपील
ऐसा चिकित्साधिकारी, जिसे विभाग के निर्देशों की भी नहीं है जानकारी, लापरवाही के लिए कुख्यात अस्पताल के बाबत डिप्टी सीएम तक पहुंची शिकायत >>