हर घर तिरंगा अभियान को गंगा प्रहरियों ने इस अनोखे अंदाज में दी गति, देखें तस्वीर -





खानपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान हर घर तिरंगा कार्यक्रम में अपना योगदान देने व तिरंगा फहराने के लिए अपील करने में हर कोई अपने तरीके से जुटा है। इसी क्रम में शासन के निर्देश पर गंगा प्रहरी बनाए गए लोग अनोखे अंदाज में लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इस दौरान पटना गांव में गंगा प्रहरी रविकांत नागर की अगुआई में नाविकों ने अपनी नावों में तिरंगा फहराया और 11 से 17 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा फहराने के बाबत लोगों को जागरूक किया। उनके अनोखे तरीके को लोग सराह भी रहे थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 24 घंटे पहले मुंबई से घर आए अधेड़ की नदी किनारे तैरती मिली लाश, सनसनी
अगले दिन भी न मिल सकी गंगा में डूबे युवक की लाश, अंदाजा न मिल पाने से हुआ हादसा >>