शारदा सहायक नहर का तरवां-आजमगढ़ रजवाहा किसानों के लिए बन रहा अभिशाप, टेल तक नहीं पहुंच रहा पानी





बहरियाबाद। शारदा सहायक खंड-23 के तरवां आजमगढ़ रजवाहा नहर में टेल तक पानी नहीं पहुंचने से गाजीपुर जनपद के किसान काफी परेशान हैं। जिससे सैकड़ों एकड़ धान के फसल की रोपाई व सिंचाई बाधित है। किसानों ने विभाग के उच्चाधिकारियों से पानी टेल तक पहुंचाने की मांग की है। उक्त नहर आजमगढ़ के ठेकमा रजवाहा गोसाईगंज बाजार व बहादुरपुर होते हुए तरवां से गाजीपुर के गदाईपुर में पहुंचती हैं। जहां से जिले में रायपुर, सलेमपुर बघाई, राजापुर, ओडासन होते हुए इब्राहिमपुर से वृंदावन व बिजहरी होते हुए उदंती व बेसो नदी में जाकर गिरती है। जिसकी जनपद में कुल दूरी 12.8 किमी है। नहर में पानी के बहाव की क्षमता 40 से 45 सेमी की है। लेकिन बहाव मात्र 10 से 15 सेमी तक का होता है। इब्राहिमपुर निवासी किसान शिवकुमार सिंह सोनू ने नहर में क्षमता के अनुरूप पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के सिंचाई एवं जल संसाधन के मुख्य अभियंता एके सिंह व अधिशासी अभियंता वीरेन्द्र कुमार को पत्र लिखकर गुहार लगाई। आश्वासन तो मिला पर पानी उपलब्ध नहीं हो सका। जेई आलोक नाथ ने बताया कि प्राकृतिक समस्या के साथ ऊपर से ही पानी कम मिल रहा है। रोस्टर के अनुसार अगले सप्ताह के टर्न में पानी की मात्रा बढ़ाने की मांग की गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< घर में घुसकर चोरों ने उड़ाए लाखों के जेवर व सामान, परिजनों को घर में किया बंद
टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाकर समुदाय को योजनाओं से जोड़ने की अपील, सीडीओ ने की बैठक >>