श्रावण मास शुरू होने के पूर्व शिवालयों में तैयारियां शुरू, उमड़ती है भारी भीड़





खानपुर। सावन माह के आगमन के साथ ही क्षेत्र के मंदिर व शिवालयों में तैयारियों का दौर आरंभ हो गया है। मंदिरों के युद्ध स्तर पर रंग रोगन के साथ परिसर का साफ सफाई किया जा रहा है। सावन के प्रत्येक सोमवार को जल चढ़ाने के लिए मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। शिवालयों में सावन के प्रत्येक सोमवार को स्थानीय श्रद्धालुओं सहित गंगाजल लिए कांवरियों की भीड़ भी उमड़ती है। सावन भर सभी शिव मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक करते हैं। सभी शिवालयों पर सावन भर भजन कीर्तन रुद्राभिषेक, जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक, श्रृंगार, कथा प्रवचन, पूजापाठ आदि दिन रात चलता रहता है। कांवर में गंगाजल लेकर दिन रात चलने वाले कांवरियों से सभी रास्ते पटे रहते है। महीने भर दिन रात चलने वाले इन कांवरियों के लिए समाजसेवी शिविर संचालक जगह-जगह विशेष विश्रामालय का व्यवस्था करते है। जगह-जगह कांवरिया शिविर की व्यवस्था में लगे कारसेवक हर कांवरिया की निःशुल्क सेवा करते है। प्राथमिक चिकित्सा, सुरक्षा, जलपान, स्वच्छ कांवर स्टैंड, पवित्र विश्राम कक्ष, रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था आदि करते है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जानलेवा डेंगू से बचाव को किया गया जागरूक
पुलिसकर्मियों की तत्परता से मौत के मुंह से बाहर आ गया युवक, पत्नी की बेवफाई से कर रहा था आत्महत्या >>