पुलिसकर्मियों की तत्परता से मौत के मुंह से बाहर आ गया युवक, पत्नी की बेवफाई से कर रहा था आत्महत्या
खानपुर। वाराणसी-औड़िहार रेलवे लाइन पर ईशोपुर में आत्महत्या करने जा रहे शंकर पाल को पुलिसकर्मियों की तत्परता ने बचा लिया। झारखंड राज्य के रांची जिले का मोढ़ निवासी 30 वर्षीय शंकर पाल पुत्र नाथूराम रविवार की शाम पत्नी की बेवफाई से तंग आकर आत्महत्या करने के इरादे से रेल पटरी पर लेट गया। जिसे गांववालों की सूचना पर पुलिस ने समय रहते उठा दिया। चाट फुल्की का ठेला चलाने वाला शंकर अपनी पत्नी संगीता के बिना बताये कहीं चले जाने से नाराज था और उसके अन्य क्रियाकलापों से दुखी होकर जान देने के लिए रेल पटरी पर लेट गया। कई लोगों ने उसे ऐसा करने से मना किया तो झगड़ने लगा था। जब पुलिसकर्मी उसे समझा रहे थे उसी समय बलिया एक्सप्रेस ट्रेन देखकर पटरियों पर दौड़ने लगा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जान जोखिम में डालकर उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। सिधौना चौकी इंचार्ज सुनील तिवारी ने दोनों पति पत्नी को समझा बुझाकर एक साथ वापस भेज दिया।