आउटर पर पटरी किनारे मिली अज्ञात गर्भवती महिला की लाश, फैली सनसनी





सैदपुर। थानाक्षेत्र के तरांव रेलवे स्टेशन के पास आउटर पर अज्ञात गर्भवती महिला की चोटिल लाश मिली। जिसके बाद हड़कम्प मच गया, सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लिया। इसके बाद शिनाख्त की कोशिश की लेकिन शिनाख्त न हो सकी। जिसके बाद शव को मर्चरी भिजवा दिया और सोशल मीडिया के सहारे शव के शिनाख्त कर रही है। शुक्रवार की सुबह खेत में जाने के लिए ग्रामीण रेलवे स्टेशन के आउटर के पास पहुंचे तो वहां पटरियों किनारे एक महिला की लाश मिली। महिला गर्भवती बताई जा रही थी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त न हो सकी। जिसके बाद सैदपुर से पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन मामला जीआरपी के क्षेत्र का होने के कारण जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया और जिला मुख्यालय के मर्चरी में रखवा दिया। इसके बाद सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि सम्भवतः किसी ट्रेन से महिला गिर गयी होगी। उसके सिर में चोट थी। कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने बताया कि शव को जीआरपी ने कब्जे में लिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कूड़ा डंपिंग ग्राउंड पर लगी 25 लाख की मशीन से चोरों ने दो रातों में उड़ाए कई पुर्जे, जांच में जुटी पुलिस
दो अवैध तमंचे संग दो युवकों का फोटो वायरल, मचा हड़कम्प >>