पैतृक गांव में धूमधाम से मनेगी दंडी स्वामी की पुण्यतिथि, भंडारे के साथ 101 किसानों में वितरित होंगे पौधे





दुल्लहपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 26 जून को किसान आंदोलन के प्रणेता परमहंस दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती की पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई जाएगी। जानकारी देते हुए भाजपा नेता अनिल पांडेय ने बताया कि किसानों को भगवान मानने वाले स्वामी सहजानंद सरस्वती की जन्म स्थली देवा में तथा रेलवे स्टेशन दुल्लहपुर पर लगी उनकी प्रतिमा पर हर साल आयोजन किया जाता है। बताया कि इस वर्ष भी देवा गांव में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में दंडी स्वामी अनंतानंद सरस्वती रहेंगे। भंडारे के अलावा 101 किसानों में फलदार पेड़ों के पौधे भी वितरित किए जाएंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आपातकाल के 74वें साल को भाजपा ने मनाया काला दिवस, इंदिरा गांधी को बताया तानाशाह, लोकतंत्र सेनानियों का हुआ सम्मान
फिर से एंबुलेंस में हुआ प्रसव, प्रसव कक्ष बनती जा रही एंबुलेंस >>