फिर से एंबुलेंस में हुआ प्रसव, प्रसव कक्ष बनती जा रही एंबुलेंस


ग़ाज़ीपुर। क्षेत्र के मनिहारी स्थित औढारी गांव की एक गर्भवती का एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया गया है। एंबुलेंस के ब्लॉक प्रभारी दीपक राय ने बताया कि गांव निवासिनी गर्भवती सरोज पत्नी तेज प्रताप की प्रसव पीड़ा बढ़ने पर हमें फोन आया। जिसके बाद ईएमटी रवि प्रताप और पायलट करीम अंसारी एंबुलेंस लेकर गए। लौटते समय गर्भवती को रास्ते में ही दर्द बढ़ गया। जिसके बाद ईएमटी ने एंबुलेंस में ही परिवार की महिलाओं के सहयोग से सुरक्षित प्रसव कराकर अस्पताल ले गए।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज