पटरियों पर मिला युवक का शव, मां ने कहा कि रात दो बजे बेटे ने फोन कर कहा - ’कुछ लोग मार रहे हैं’





जखनियां। थानाक्षेत्र के कस्बे के दुकानदार का शव का रेल पटरियों पर पड़ा मिला। जिसके बाद हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुकानदार ऋषिकेश यादव उर्फ छोटू पुत्र विजय मोबाइल की दुकान करता था। उसकी लाश दक्षिण केबिन के कौला जखनिया गांव स्थित रेलवे ट्रैक के बीच में पड़ी थी। एक मालगाड़ी चालक ने इसकी सूचना दी। जिसके बाद पहुंचे कोतवाल राजू दिवाकर ने शव को कब्जे में लिया। जांच के दौरान मौके से एक कीपैड वाला मोबाइल बरामद हुआ। उसमें डायल किए गए आखिरी नंबर पर जब पुलिस ने फोन किया तो दूसरी तरफ से कौला जखनियां गांव निवासिनी एक महिला ने फोन उठाया। जिसके बाद मौके पर पहुंची महिला ने उसकी पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई थी। वहीं लोग तरह-तरह की बातें कर रहे थे और आत्महत्या करने की बात कह रहे थे। बता दें कि युवक मूलतः मऊ के पचिस्ता का निवासी था और काफी समय से जखनियां में दुकान करता था। उसके पिता विजयी बाजार में ही मिठाई की दुकान चलाते हैं। वहीं बड़ा भाई लालू भी यहीं पर बालू की दुकान की करता है। परिजनों के अनुसार, बुधवार की रात घर पर माता-पिता नहीं थे। इसके बाद छोटू रात में कब गया, ये किसी को पता नहीं चल पाया। वहीं मां इंदू देवी का कहना है कि रात दो बजे उसने उन्हें फोन कर रोते हुए कहा कि मां बचा लो, झुंड में ये लोग मुझे मार रहे हैं। बहरहाल, ये घटना कैसे हुई, ये बात पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है। लोग आत्महत्या के साथ हत्या की भी आशंका जता रहे हैं। कोतवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डीएम हुजूर! स्कूलों में नहीं पहुंचते सफाईकर्मी, शिक्षा देने की जगह स्कूलों में सफाई देने को विवश हैं ‘गुरूजी’
सकुशल जुमे नमाज की अदायगी को कोतवाल ने किया फ्लैगमार्च >>