सकुशल जुमे नमाज की अदायगी को कोतवाल ने किया फ्लैगमार्च



सैदपुर। जुमे की नमाज की तैयारियों व किसी भी तरह की अशांति से बचाव के लिए गुरूवार को कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने पूरे कस्बे में मय फोर्स फ्लैगमार्च किया। इस दौरान सभी मस्जिदों पर जाकर स्थिति देखी और कस्बे में हर किसी को भयमुक्त रहने की अपील के साथ ही किसी भी तरह के उपद्रव से दूर रहने का निर्देश दिया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज