फ्लॉप हुआ भारत बंद, खुली रही सभी दुकानें व संस्थान



सादात। अग्निपथ के विरोध में भारत बन्द के आह्वान का नगर सहित क्षेत्र भर में कोई असर नहीं दिखा। लोग आम दिनों की ही तरह अपना काम-काज निपटाते दिखे। बैंकों में भी उपभोक्ताओं की अच्छी खासी उपस्थिति बन्द को बेअसर साबित कर रही थी। वहीं सादात रेलवे स्टेशन पर आंदोलन की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त मात्रा में पुलिसफोर्स की तैनाती की गई थी। यहां आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी मौजूद रहे। हालांकि इस स्कीम को लेकर हो रहे बवाल से आम जनता काफी परेशान है। सबसे ज्यादा नुकसान रेलवे और यात्रियों का हो रहा है। वाराणसी-भटनी रेलखण्ड पर लिच्छवी एक्सप्रेस, बापूधाम एक्सप्रेस, गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस, प्रयागराज से मऊ के बीच चलने वाली डेमू, भटनी-वाराणसी सिटी डेमू जैसे कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। मौजूदा समय दिन में महज दादर एक्सप्रेस और कृषक एक्सप्रेस ट्रेन का ही परिचालन होने से इस रेलखण्ड के यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।