अग्निपथ स्कीम के विरोध में हो रहे उपद्रव के चलते दर्जन भर ट्रेनें निरस्त, 3 हुई शार्ट टर्मिनेट
गोरखपुर/वाराणसी। अग्निपथ स्कीम के विरोध में यूपी व बिहार में हुए प्रदर्शन के चलते सबसे ज्यादा असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा है। इस दौरान रेलवे ने कई ट्रेनों को जहां निरस्त किया, वहीं कईयों को शार्ट टर्मिनेट किया गया। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि निरस्तीकरण के क्रम में वाराणसी सिटी से 17 जून को प्रस्थान करने वाली 05446 वाराणसी सिटी-छपरा विशेष अनारक्षित गाड़ी, 05135 छपरा-औड़िहार विशेष अनारक्षित गाड़ी, 05169 बलिया-वाराणसी सिटी विशेष अनारक्षित गाड़ी, 05427 आजमगढ़-वाराणसी सिटी विशेष, 05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ, 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग, 05121 थावे-छपरा कचहरी, 05445 छपरा-वाराणसी सिटी, 05440 थावे-मसरख, 05441 मसरख-थावे, 05170 वाराणसी सिटी-बलिया व 15125 बनारस-पटना एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया। वहीं शार्ट टर्मिनेशन के क्रम में 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस मसरख स्टेशन पर, 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज विशेष अनारक्षित गाड़ी पनियहवा स्टेशन पर व 15080 गोरखपुर - पाटलिपुत्र एक्सप्रेस मसरख स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की गई।