पैमाईश के अभाव में आधा दर्जन परिवार का आवागमन हुआ बाधित, परेशान हुए लोग





देवकली। देवकली गांव के उत्तर तरफ करीब दलित बस्ती के आधा दर्जन परिवारों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बस्ती के आधा दर्जन परिवारों को चकबंदी के दौरान मकान बनाने के लिए भूमि आवांटित करके आवागमन के लिए मार्ग नक्शे में चिह्नित किया गया। आज मकान बने वर्षों बीत गये लेकिन चकरोड की पैमाइश आज तक नहीं हो सकी। जिसके चलते लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। महेन्द्र राम, वीरेन्द्र राम, भानू राम, यशवन्त राम, हरि पासवान आदि ने बताया कि चकरोड पैमाइश करने के लिए तहसील दिवस सहित प्रशासनिक अधिकारियों के यहां दर्जनों बार भागदौड़ की गई है लेकिन आज तक कुछ न हो सका। उन्हांने जल्द से जल्द पैमाइश की मांग की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल अधेड़ की इलाज के दौरान हुई मौत, मचा कोहराम
अग्निपथ स्कीम के विरोध में हो रहे उपद्रव के चलते दर्जन भर ट्रेनें निरस्त, 3 हुई शार्ट टर्मिनेट >>