साधन सहकारी समितियों के निलंबित हो चुके कैडर सचिव पर साढ़े 26 लाख के गबन का मुकदमा दर्ज, दस्तावेजों को भी किया है गायब





बहरियाबाद। स्थानीय थाने में मंगलवार को साधन सहकारी समिति बहरियाबाद के कैडर सचिव सहित भीमापार, पलिवार व हंसराजपुर समिति के अतिरिक्त प्रभारी सचिव रहे नरेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ 26 लाख 61 हजार 810 रूपये 68 पैसे के गबन तथा 9 लाख 76 हजार 668 रूपये 90 पैसे का अनियमित ऋण वितरण व समिति अभिलेख गायब करने का मुकदमा जखनियां के अपर जिला सहकारी अधिकारी निरंकार मौर्य द्वारा दर्ज कराया गया है। एफआईआर में शिकायतकर्त्ता निरंकार मौर्य का आरोप है कि खानपुर थाना क्षेत्र के मौधा गांव निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र दशरथ सिंह निलम्बित कैडर सचिव है। जिनकी तैनाती बहरियाबाद समिति में थी। बहरियाबाद के अतिरिक्त पलिवार, भीमापार व हंसराजपुर समिति के भी वो प्रभारी सचिव थे। इन समितियों में गबन के आरोप में नरेंद्र प्रताप सिंह को सदस्य सचिव जिला प्रशासनिक कमेटी एवं सहायक आयुक्त व सहायक निबंधक सहकारिता गाजीपुर द्वारा 26 अक्टूबर 2020 को निलम्बित कर दिया गया था। बताया कि उक्त मामले में उन्हें जांच अधिकारी नियुक्त किया गया। जांच में पाया गया कि 4 लाख 14 हजार 317 रूपये 14 पैसे, भीमापार समिति में 20 लाख 29 हजार 153 रूपए 37 पैसे, पलिवार समिति में 50 हजार 812 रूपये 17 पैसे तथा हंसराजपुर समिति में 1 लाख 67 हजार 528 रूपये समेत कुल 26 लाख 61 हजार 810 रूपये 68 पैसे का गबन नरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया है। इसके अतिरिक्त बहरियाबाद व भीमापार समिति में 9 लाख 76 हजार 668 रूपये का अनियमित ऋण वितरित कर के दोनों समितियों को आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है। साथ ही बहरियाबाद समिति की रोकड़ बही, सप्लीमेंट्री बुक, डे बुक, सामान्य बही, संतुलन पत्र, बैंक पासबुक एवं भीमापार समिति की चालू कैश रसीद बुक, रोकड बही, सप्लीमेंट्री बुक, डे बुक, सामान्य बही, संतुलन पत्र एवं नकद उर्वरक बिक्री रजिस्टर को निलम्बित सचिव नरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा गायब कर दिया गया है। थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 108 एंबुलेंस में ईएमटी व परिजनों ने कराया सुरक्षित प्रसव
क्रॉसिंग का गेट तोड़कर पिकअप फरार, यात्रियों की हुई फजीहत >>