108 एंबुलेंस में ईएमटी व परिजनों ने कराया सुरक्षित प्रसव





सैदपुर। 108 एंबुलेंस लगातार जनउपयोगी साबित हो रही है। मामला सैदपुर के रावल गांव का है। जहां पर सोमवार की देर रात गांव के ही कतवारू नाम के व्यक्ति द्वारा फोन कर बताया गया कि महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है। पायलट और ईएमटी तत्काल बताए गए लोकेशन पर एंबुलेंस लेकर पहुंचे और गर्भवती को स्वास्थ्य केंद्र के लिए लेकर चले। लेकिन रास्ते में दर्द बढ़ जाने के कारण एंबुलेंस के अंदर ही प्रसव कराना पड़ा। प्रभारी फरीद ने बताया कि फोन आने के बाद पायलट अभिषेक और ईएमटी सोनू विश्वकर्मा तत्काल मौके पर पहुंचे। वहां से चलने पर रास्ते में दर्द शुरू हो गया, जिसके बाद परिवार की महिलाओं के साथ गर्भवती दिव्या पत्नी वाल्मीकि का एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एक सप्ताह से हो रही अघोषित बिजली कटौती से जीवन बेहाल, लोगों में पनप रहा आक्रोश
साधन सहकारी समितियों के निलंबित हो चुके कैडर सचिव पर साढ़े 26 लाख के गबन का मुकदमा दर्ज, दस्तावेजों को भी किया है गायब >>