अज्ञात ट्रेन के धक्के से अज्ञात युवक की मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त





सैदपुर। थानाक्षेत्र के माहपुर स्थित रेलवे पटरियों पर अज्ञात युवक की ट्रेन के धक्के से मौत हो गयी, जिसके बाद सनसनी फैल गयी। मौके पर पुलिस व जीआरपी की टीम भी पहुंची। मामला जीआरपी के क्षेत्र का होने के चलते जीआरपी कर्मियों ने शव को कब्जे में लिया। माहपुर गांव में पटरियों पर करीब 18 वर्षीय युवक का शव पड़ा था। शव कहीं से कटा नहीं था, बल्कि सिर पर चोट के निशान थे। जिससे लग रहा था कि उसे ट्रेन से धक्का लग गया है। पटरियों पर शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे जीआरपी कर्मियों ने शिनाख्त का प्रयास किया। काफी प्रयास के बावजूद शिनाख्त नहीं हो सकी। उसने नीले रंग का हाफ लोअर व क्रीम रंग का शर्ट पहना था। उम्र करीब 18 साल थी। शिनाख्त न होने के बाद सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर हुआ पौधरोपण कार्य, मनाया गया पर्यावरण दिवस
मकान बना रहे मजदूर पर गिरा बारजा, घर के इकलौते कमासुत की मौत के बाद मचा कोहराम >>