मकान बना रहे मजदूर पर गिरा बारजा, घर के इकलौते कमासुत की मौत के बाद मचा कोहराम





सैदपुर। थानाक्षेत्र के पाठक की चकिया गांव में शनिवार की शाम मकान में काम करते हुए बारजा गिरने से मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां हालत गंभीर देख प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान रविवार की सुबह उसकी मृत्यु हो गई। परिजन शव को लेकर कोतवाली आए और यहां से पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के डहरा कलां निवासी हाकिम 40 पुत्र बलिराम मेहनत-मजदूरी कर परिवार का जीविकोपार्जन करते थे और परिवार के इकलौते कमासुत थे। पाठक की चकिया में वो विक्की राम के मकान के निर्माण कार्य में लगे थे। शाम को अचानक बारजा गिरने से मलबे में दबकर वे गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ काम कर रहे मजदूर उन्हें तत्काल लेकर सीएचसी आए, जहां से रेफर कर दिया गया। वाराणसी के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उनकी हालत बिगड़ गई और मौत हो गई। उनके मौत का पता चलते ही कोहराम मच गया। घरवालों के करुण-क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया। मृतक अपने पीछे पत्नी संध्या समेत 10 वर्षीय पुत्री स्नेहा व पुत्र आदित्य को छोड़ गया है। मृतक तीन भाई में सबसे बड़ा था। कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अज्ञात ट्रेन के धक्के से अज्ञात युवक की मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त
सीएम योगी के जन्मदिन पर रोपे गए पौधे, मना पर्यावरण दिवस >>