जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर हुआ पौधरोपण कार्य, मनाया गया पर्यावरण दिवस





ग़ाज़ीपुर। विश्व पर्यावरण दिवस पर अबकी बार की थीम ‘ओनली वन अर्थ’ है। इसी थीम पर सामुदायिक उत्प्रेरक गतिविधियों के तहत जिले के सभी सीएचसी पर स्वास्थ्य केंद्रों पर पौधरोपण कार्य किया गया। मुहम्मदाबाद सीएचसी अधीक्षक डॉ. आशीष राय ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरतर, करमचंदपुर, शेरपुर, राजापुर, बालापुर आदि के अलावा उप केंद्र तथा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर भी पौधरोपण किए गए और जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के क्षेत्रों के किशोर एवं किशोरियों के माध्यम से पर्यावरण को लेकर समाज में जन जागरूकता फैलाने की बात कही गई। उनसे कहा कि वो लोग क्षेत्र में जाकर बताएं कि हमारे द्वारा लगाए गए पौधे जब पेड़ बन जाएंगे तो वो जलवायु को परिवर्तन करने के साथ ही शुद्ध पेयजल एवं ऑक्सीजन प्रदान करेंगे। ऐसे में हमें इन्हें बचाते हुए वातावरण को शुद्ध करने में सहयोग प्रदान करना चाहिए। इस मौके पर डॉ सेतूचंद, डॉ तौसीफ, डॉ पीपी सिंह, डॉ चंदन वर्मा, प्रीति, यासमीन, सुशीला, सीतमा यादव, बीपीएम संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मिशन शक्ति का चौथा फेज, स्कूली बच्चों व अभिभावकों को फिल्म दिखाकर किया जाएगा लिंगभेद व शारीरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक
अज्ञात ट्रेन के धक्के से अज्ञात युवक की मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त >>