ग्रामीण ने की थी 54 कार्यों की शिकायत, डीएम के आदेश पर जांच को पहुंचे अधिकारी, एक दिन में पूरी नहीं हो सकी जांच





खानपुर। क्षेत्र के सरवरपुर गांव में रविवार को मनरेगा कार्यों की जांच पड़ताल करने अधिकारी पहुंचे। जिलाधिकारी के आदेश पर जांच अधिकारी के रूप में जिला उद्यमिता विभाग के अजय कुमार गुप्ता पहुंचे और करीब 54 कार्यों की मिली शिकायत के बाद बारीकी से जांच की। इसके बाद गांव के पंचायत भवन में एक बैठक बुलाकर ग्रामवासियों और लाभार्थियों से जानकारी हासिल की। शिकायतकर्ता शिवकुमार यादव व अन्य लोगों की सूचना पर करीब दर्जन भर कार्यों का सत्यापन किया गया। बताया कि शेष कार्यों की जांच लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी जारी रहेगी। इस दौरान ग्रामप्रधान उर्मिला देवी द्वारा सरवरपुर गांव में कराए गए कार्यों के लिए मौके पर मौजूद लाभार्थियों से शौचालय, नाली, खड़ंजा, पीएम आवास आदि के संदर्भ में जानकारी जुटाई गई। शिकायतकर्ता शिवकुमार ने पौधरोपण, पक्की नाली निर्माण, मेड़बंदी, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, सामुदायिक शौचालय, मिट्टी कार्य, पक्की सड़कें, पोखरे की खुदाई, सोलर लाइट, स्ट्रीट लाइट और हैंडपम्प सम्बंधी करीब 54 शिकायतों का पुलिंदा जांच अधिकारी को सौंपा था। रविवार की जांच में अधिकांश कार्य पूर्ण कराए गए पाए गए। जांच अधिकारी ने बिन्दुवार एक-एक कार्यो की जांच कर ग्रामीणों से लिखित बयान लिया। शांति व्यवस्था के लिए मौके पर खानपुर पुलिस मौजूद रही।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विश्व पर्यावरण दिवस पर छात्रनेता ने रोपे पौधे, लोगों से की अपील
भाजपा किसान मोर्चा ने जिले भर में मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन, तालाबों की सफाई व श्रमदान के साथ बांटे पौधे >>