विश्व पर्यावरण दिवस पर छात्रनेता ने रोपे पौधे, लोगों से की अपील





गाजीपुर। आधुनिकता की दौड़ में मानव प्रकृति का दोहन कर रहा है। ऐसे में पर्यावरण परिवर्तन से मानव जीवन पर संकट आ सकता है। प्रकृति के संतुलन के लिए पौधरोपण ही एक विकल्प है। उक्त बातें विश्व पर्यावरण दिवस पर सरजू पाण्डेय पार्क में युवा समाजसेवी व पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने पौधरोपण करते हुए कही। कहा कि वह हमेशा छात्रों के साथ किसी महापुरुष की जयंती पर पौधरोपण करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि पौधारोपण कार्यों में बढ़-चढकर हिस्सा लें, ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके और शुद्ध वातावरण मिल सके। इस दौरान अशोक के कुल 12 पौधे पार्क में रोपे गए। इस मौके पर राजदीप रावत, माजू, अभिषेक यादव, अभिषेक गोंड, अवनीश प्रताप सिंह, अभिषेक चौरसिया, कार्तिक चौहान आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा जिला कार्यसमिति की हुई बैठक, सरकार के कार्यों पर हुई चर्चा, किया गया पौधरोपण
ग्रामीण ने की थी 54 कार्यों की शिकायत, डीएम के आदेश पर जांच को पहुंचे अधिकारी, एक दिन में पूरी नहीं हो सकी जांच >>