3 माह से सस्पेंड चल रहे कोटे के लिए हुआ चुनाव, खुली बैठक में हाथ उठवाकर चुना गया नया कोटेदार





सैदपुर। क्षेत्र के महरूमपुर ग्राम सभा में 3 माह से सस्पेंड चल रहे सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के लिए प्राथमिक विद्यालय पर खुली बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 227 मत पाने वाले सचिन कुमार को नया कोटेदार चुना गया। महरूमपुर गांव की कोटेदार लालती देवी थीं। कुछ माह पूर्व उन पर खाद्यान्न के कालाबाजारी का आरोप लगा था। जांच करने के बाद कोटे को निरस्त कर दिया गया था। तभी से महरूमपुर कोटे को मिर्जापुर के कोटे से अटैच कर दिया गया था। इस बाबत ग्राम प्रधान प्यारी देवी की अध्यक्षता में प्राथमिक स्कूल में खुली बैठक बुलाई गई। जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी संतोष पांडेय व नोडल अधिकारी नवीन सिंह समेत पुलिसकर्मियों की देखरेख में ग्रामीणों से हाथ उठवाकर मतदान कराया। मतदान में दो प्रत्याशी सूरज कुमार व सचिन कुमार ने हिस्सा लिया। जिसमें सूरज को कुल 165 लोगों ने समर्थन दिया, वहीं सचिन को 227 लोगों ने समर्थन दिया। जिसके बाद 62 मत ज्यादा पाने वाले सचिन को गांव का नया कोटेदार चुना गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विद्युत विभाग का औचक मॉर्निंग रेड, 7 लाख की हुई वसूली, 10 के कटे कनेक्शन
कुर्था आश्रम में होगा पवहारी बाबा के प्रतिमा का अनावरण, कई प्रदेशों से जुटेंगे साधु संत >>