सैदपुर के मॉडल शिक्षक ने बढ़ाया जनपद का मान, अंतरराष्ट्रीय सम्मान से किया गया सम्मानित





सैदपुर। क्षेत्र के कन्हईपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व मॉडल टीचर अवनीश यादव ने फिर जिले का मान बढ़ाया है। उन्हें हरदोई में अंतरराष्ट्रीय पंचशील शिक्षा सम्मान से सम्मानित किया गया है। सम्मानित होने के बाद उन्होंने इस सम्मान को अपने छात्रों समेत अभिभावकों व शिक्षकों को समर्पित कर दिया। कहा कि उनकी शुभेच्छाओं के चलते ये मौका मेरे जीवन में आया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बारात में खाना खाकर बाइक उड़ाने वाले दो शातिर गिरफ्तार, बाइक बरामद
वसूली के डर से ताबड़तोड़ राशन कार्ड सरेंडर कर रहे अपात्र कार्डधारक, पात्रों का चयन शुरू >>