बारात में खाना खाकर बाइक उड़ाने वाले दो शातिर गिरफ्तार, बाइक बरामद


खानपुर। स्थानीय पुलिस ने बिहारीगंज चौराहे से दो ऐसे चोरों को पकड़ा है जो वैवाहिक समारोह में जाकर पहले खाना खाते और फिर बाइक चोरी करते। दोनों के पास से चोरी की बाइक बरामद कर जेल भेज दिया गया। एसआई रतन सिंह ने दो संदिग्धों को बिहारीगंज चौराहे पर रोका। जांच में उनके पास मिली बाइक चोरी की निकली। जिसके बाद उन्हें थाने लाकर पूछताछ की गई। उन्होंने अपना नाम खानपुर निवासी अनिल कुमार पुत्र शंभु और सैदपुर क्षेत्र के लूड़ीपुर निवासी मनीष कुमार पुत्र रामदुलार बताया। उन्होंने बताया कि दो साल पूर्व शादी में खाना खाकर बाइक चोरी की थी। जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।