ट्रक से बाइक की हुई टक्कर, हेलमेट के चलते बची जान, युवक घायल


सादात। थानाक्षेत्र के सैय्यद बाबा मजार के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हेलमेट लगाए होने के चलते उसकी जान बच गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। सादात वार्ड 1 स्थित अपने ननिहाल में रहने वाला अंकित कुमार 19 पुत्र अशोक राम बाइक से सैदपुर दवा लेने जा रहा था। अभी वो सैय्यद बाबा मजार के पास पहुंचा था कि ट्रक से टक्कर हो गई। सिर में हेलमेट के चलते उसकी जान बच गई। उसे स्थानीय राजू मद्धेशिया आदि ने अस्पताल पहुंचाया।