अपात्रों का राशनकार्ड निरस्त कराने को हुई खुली बैठक, रिकवरी की चेतावनी सुनते ही 20 ने सरेंडर कर दिए कार्ड


नंदगंज। देवकली ब्लॉक के नैसारा में अपात्र राशन कार्ड निरस्तीकरण के लिए बुधवार को खुली बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को अपात्र राशन कार्ड के लिए दी गई शर्तें बताई गई। इससे पूर्व कोटेदार और ग्राम प्रधान के माध्यम से ग्राम सभा में डुगडुगी पिटवाकर सभी को बैठक की सूचना दी गई। इस दौरान बताया गया कि अपात्र स्वयं राशनकार्ड निरस्त करा लें अन्यथा उनसे रिकवरी कराई जाएगी। रिकवरी की बात सुनते ही 20 अपात्रों ने राशनकार्ड निरस्तीकरण का फॉर्म भरा। बैठक में प्रधान प्रतिनिधि गोपाल सिंह यादव, कोटेदार संजय सिंह यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी डीपी शास्त्री, लेखपाल सैय्यद इमरान सिद्दीकी, सफाईकर्मी चंद्रशेखर आजाद, पंचायत सहायिका आबिदा परवीन, जगदीश प्रसाद, सुरेंद्र यादव, सभाजीत सिंह यादव, सुनील पांडेय, रवि पांडेय आदि उपस्थित रहे।