नकली नोट की तस्करी करने वाले शातिर मामा-भांजे गिरफ्तार, चार जनपदों की सीमा का उठाते थे फायदा





खानपुर। स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र में लंबे समय से नकली नोटों का जाल फैलाने वाले मामा-भांजे को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। बेलहरी चौराहा मुख्यतः गाजीपुर समेत आजमगढ़, जौनपुर और वाराणसी जिले के त्रिकोण पर स्थित है। मंगलवार की शाम वहां पर एसआई आशुतोष शुक्ला वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी बाइक से दो संदिग्ध दिखे। रोकने पर वो भागने लगे। जिसके बाद उन्हें दौड़ाकर पकड़ा गया। तलाशी में उनकी जेब से नोट बरामद हुए। जांच करने पर वो नोट नकली पाए गए। उनकी जेब से 500 व 100 के 9-9 नोट के रूप में कुल 5400 रूपए बरामद हुए। उनके पास से मिली बाइक भी चोरी की निकली। उन्होंने अपना नाम जौनपुर के जलालपुर थाने के थौर निवासी अवधेश शर्मा और चंदवक थाने के बरहपुर निवासी मनीष शर्मा पुत्र अवनीश बताया। दोनों रिश्ते में मामा-भांजा थे। भांजा मनीष इसके पूर्व में भी वाराणसी में एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है। उन्होंने बताया कि चारों जनपदों का सीमा क्षेत्र होने के चलते यहां पर नकली नोटों को खपाना आसान होता है। बताया कि यहां से रूपए की खेप को आसानी से आजमगढ़, गाजीपुर, वाराणसी में भेज दिया जाता है। इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र ने बताया कि क्षेत्राधिकारी बलिराम के निर्देश पर सीमाक्षेत्र के इलाकों और सड़कों पर सघन जांच पड़ताल अभियान चलाया जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< फोरलेन का बाईपास फिर बना दुर्घटना का कारण, बाइक सवार युवक की हालत गम्भीर
अपात्रों का राशनकार्ड निरस्त कराने को हुई खुली बैठक, रिकवरी की चेतावनी सुनते ही 20 ने सरेंडर कर दिए कार्ड >>