उफ्फ! विवाहित नेताजी का ऐसा दुष्कृत्य, गोद में दुधमुंहा ले घूम रही महिला





सैदपुर। चंदौली बलुआ थानाक्षेत्र के एक गांव निवासिनी महिला को क्षेत्र निवासी एक विवाहित युवक ने झांसा देकर उससे मंदिर में शादी और अब संतान होने के बाद उसे छोड़ दिया है। जिसके बाद महिला अपने 10 माह के दुधमुंहें को लेकर दर-दर की ठोकरें खा रही है। वहीं आरोपी युवक ने पूरे मामले को फर्जी बताते हुए इसे एक जालसाजी बताया है। चंदौली जनपद निवासिनी महिला ने बताया कि डेढ़ साल पूर्व सैदपुर के एक गांव निवासी जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ चुके एक व्यक्ति ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया। कहा कि वो पहले से ही विवाहित था और उसने ये बात मुझे नहीं बताई। इसके बाद उसने मुझसे एक मंदिर में शादी कर ली। कहा कि मैंने परिवार के खिलाफ जाकर उससे शादी की। इसके बाद उसने मुझे चंदौली जनपद में ही एक किराए का कमरा दिला दिया और मैं वहीं रहती थी। कभी-कभी वो मेरे साथ रहता था। इसके बाद मुझे एक पुत्र भी पैदा हुआ। बताया कि जब उसकी पत्नी नहीं रहती थी तो वो मुझे अपने घर भी ले गया और बाहर के कमरे में रखता था। जब उसके माता-पिता पूछते कि दरवाजा क्यों बंद है तो वो बात को टाल देता। महिला ने कहा कि अब उसने मुझसे वास्ता रखना भी बंद कर दिया है और मेरा नंबर भी ब्लॉक कर दिया है। मेरे गलत फैसले के चलते माता-पिता ने भी साथ छोड़ दिया है। वहीं कमरे का किराया भी नहीं दे पा रही, जिसके चलते मकान मालिक ने मुझे मकान से निकाल दिया है। अब इस बच्चे को लेकर मैं दर-दर भटक रही हूं। कहा कि मैं कंप्यूटर आधारित नौकरी भी करती थी, लेकिन उसने वो नौकरी भी मुझसे छुड़वा दी। बताया कि 6 माह से मैं भटक रही हूं। सैदपुर आने पर मुझे चंदौली भेजा जाता है और चंदौली जाने पर सैदपुर। उसने न्याय की गुहार लगाई है। वहीं इस बाबत जब आरोपी युवक से पूछा गया तो उसने बताया कि वो मेरी बहन की दोस्त है, जिसके चलते वो दो-तीन बार मेरे घर आई है। उसका मुझसे कोई वास्ता नहीं है। वो सिर्फ मुझे फंसाने की कोशिश कर रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि ने लगाया जनता दरबार, फरियाद सुन अधिकारियों को किया फोन
थप्पड़ मारने के बदले में युवक को गोली मारने वाले मनबढ़ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिस्टल बरामद >>